Motion and Force ( गति और बल )
Dear Students आज हम Physics Topic – Motion and Force ( गति और बल ) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल करने वाले हैं || जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Question and Answers को कवर किया गया है सारे Question Different-Different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
1. गति के नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) आर्किमिडीज
(b) न्यूटन
(c) आइन्स्टीन
(d) डार्विन
Answer ⇔ B
2. न्यूटन के गति के प्रथम नियम से किस राशि की परिभाषा मिलती है ?
(a) त्वरण
(b) बल
(c) ऊर्जा
(d) एक समान गति
Answer ⇔ B
3. किसने कहा है, “एक पिंड विरामावस्था में तब तक रहेगा जब तक कि बाहरी बल पिंड पर कार्य नहीं करता है” ?
(a) आइन्स्टीन
(b) आर्किमिडीज
(c) गैलीलियो
(d) न्यूटन
Answer ⇔ D
4. एक गतिशील बस में अचानक ब्रेक लगाने से सवारी आगे की ओर झुक जाती है, यह किस नियम का पालन करता है ?
(a) न्यूटन के प्रथम नियम का
(b) न्यूटन के द्वितीय नियम का
(c) न्यूटन के तृतीय नियम का
(d) संवेग के नियम का
Answer ⇔ A
5. न्यूटन के गति का कौन-सा नियम जड़त्व (Inertia) की व्याख्या करता है ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇔ A
6. एक वस्तु के जड़त्व की प्रत्यक्ष निर्भरता है –
(a) द्रव्यमान पर
(b) वेग पर
(c) आयतन पर
(d) संवेग पर
Answer ⇔ A
7. जड़त्व का नियम सर्वप्रथम किसने दिया ?
(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) आर्किमिडीज
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇔ A
8. रेखीय संवेग संरक्षण बराबर है –
(a) न्यूटन के प्रथम नियम
(b) न्यूटन के द्वितीय नियम
(c) न्यूटन के तृतीय नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇔ C
9.किसी पिंड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एक समान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का प्रतिरोध करती है ?
(a) गतिहीनता
(b) जड़त्व
(c) कुल भार
(d) अक्रियता
Answer ⇔ B
10. M द्रव्यमान का एक पिंड v वेग से एक दीवार से टकराता है और उसी चाल से वापस आता है, पिंड के संवेग में परिवर्तन है –
(a) 2Mv
(b) 0
(c) Mv
(d) – Mv
Answer ⇔ A
11. एक 2 Ns संवेग वाले और 3 किग्रा. द्रव्यमान वाले पिंड की गतिज ऊर्जा
(a) 1J
(b) 2/3 J
(c) 3/2 J
(d) 4J
Answer ⇔ B
12. रॉकेट ………. के सिद्धांत पर कार्य करता है.
(a) ऊर्जा संरक्षण
(b) बरनौली प्रमेय
(c) ऐवोगाद्रो परिकल्पना
(d) संवेग संरक्षण
Answer ⇔ D
13. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की/का –
(a) समान गति होती है
(b) समान वेग होता है
(c) समान त्वरण होता है
(d) समान बल होता है
Answer ⇔ B
14. प्रकृति में मूलतः बल कितने प्रकार के होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
AnswerAnswer: (d) चार
15. संवेग संरक्षण नियम न्यूटन के गति के किस नियम पर आधारित हैं?
(a) पहला नियम
(b) दूसरा नियम
(c) तीसरा नियम
(d) चौथा नियम
AnswerAnswer: (c) तीसरा नियम
16. निम्नलिखित में से किस स्थिति में तंत्र का संवेग संरक्षित रहता है?
(a) बन्दूक से दागी गई गोली.
(b) बम के विस्फोट होने में
(c) दो वस्तुओ के टक्कर में
(d) इनमे से सभी में
AnswerAnswer: (d) इनमे से सभी में
17. कपडा सूखाने की मशीन, दूध से मक्खन निकालने की मशीन आदि किस के सिद्धांत पर कार्य करती हैं-
(a) अपकेंद्रीय बल
(b) अभिकेंद्री बल
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
AnswerAnswer: (a) अपकेंद्रीय बल
18. आवेग (impulse) = ?
(a) संवेग में परिवर्तन
(b) वेग में परिवर्तन
(c) बल में परिवर्तन
(d) उर्जा में परिवर्तन
AnswerAnswer: (a) संवेग में परिवर्तन
19. किस वस्तु का वेग नियत कहा जाता है जब –
(a) वेग का परिमाण नियत हो
(b) वेग की दिशा नियत हो
(c) वेग का परिमाण और दिशा दोनों नियत हो
(d) इनमे से कोई नही
AnswerAnswer: (c) वेग का परिमाण और दिशा दोनों नियत हो
20. निम्न में से छद्म बल या जड़त्वीय बल कौन है :
(a) अपकेंद्रीय बल
(b) अभिकेंद्री बल
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
AnswerAnswer: (a) अपकेंद्रीय बल
21. किसी पिंड का विस्थापन समय के समानुपाती होता है जब –
(a) वेग नियत हो
(b) त्वरण नियत हो
(c) वेग शून्य हो
(d) त्वरण ऋणात्मक हो
AnswerAnswer: (a) वेग नियत हो
22. जड़त्व का गुण-
(a) किसी-किसी वस्तु में होता है
(b) प्रत्येक वस्तु में होता है
(c) किसी भी वस्तु में नहीं होता है
(d) केवल गतिशील वस्तु में होता है
AnswerAnswer: (b) प्रत्येक वस्तु में होता है
23. यदि वेग-समय ग्राफ समय अक्ष के समानांतर हो तो –
(a) वस्तु नियत वेग से चल रही है
(b) वस्तु का त्वरण शून्य है
(c) इसके ग्राफ से हमें विस्थापन के मान का पता चल जायेगा
(d) इनमे से सभी
AnswerAnswer: (d) इनमे से सभी
24. निम्न में से कौन-सा त्वरण का विमीय सूत्र हैं?
(a) [LT]
(b) [LT2]
(c) [LT-2]
(d) [LT-1]
AnswerAnswer: (c) [LT-2]
25. न्यूटन ने अपनी किस किताब में गति के पहले नियम को प्रतिपादित किया था. –
(a) प्रिंसिपल
(b) प्रिन्सिपिया
(c) प्रिंसिपल ऑफ़ मोशन
(d) प्रिंसपलिया
AnswerAnswer: (b) प्रिन्सिपिया
26. गति के किस नियम को गैलिलियो का नियम या जड़त्व का नियम भी कहते हैं
(a) गति का पहला नियम
(b) गति का दूसरा नियम
(c) गति का तीसरा नियम
(d) इनमे से कोई नहीं
AnswerAnswer: (a) गति का पहला नियम
27.किसी वस्तु के जड़त्व का कारण है
(a) सिर्फ द्रव्यमान
(b) सिर्फ वेग
(c) द्रव्यमान और वेग
(d) दोनों इनमें से कोई नहीं
AnswerAnswer: (a) सिर्फ द्रव्यमान
28.बल = ?
(a) द्रव्यमान X वेग
(b) द्रव्यमान X त्वरण
(c) द्रव्यमान X विस्थापन
(d) द्रव्यमान X क्षेत्रफल
AnswerAnswer: (b) द्रव्यमान X त्वरण
29 किसी वस्तु के द्रव्यमान और वेग का गुणनफल कहलाता है –
(a) बल
(b) घर्षण बल
(c) जड़त्व
(d) संवेग
AnswerAnswer: (d) संवेग
30.दो बल 3N और 4N का आपस में लम्बवत है तो इसका परिणामी बल (resultant force) का मान कितना होगा ?
(a) 9 N
(b) 16 N
(c) 25 N
(d) 5 N
Answer: (d)
31. निम्नलिखित में से कौन एक अदिश राशि हैं ?
(a) आवेग
(b) संवेग
(c) बलाघूर्ण
(d) गतिज उर्जा
AnswerAnswer: (d) गतिज उर्जा
32. किसी m द्रव्यमान की वस्तु जिसका वेग v है का संवेग क्या होगा?
(a) (mv)2
(b) mv2
(c) (1/2) mv2
(D)MV
Ans D
33.. एक कार और एक ट्रक के रेखीय संवेग समान है, दोनों में से किसकी चाल अधिक होगी ?
(a) कार की
(b) ट्रक की
(c) दोनों की चाल बराबर होगी
(d) आंकड़ा अपर्याप्त है।
AnswerAnswer: (a) कार की
34. अपकेंद्री बल पर आधारित हैं –
(a) क्रीम निकालने की मशीन
(b) ड्राई क्लीनर
(c) अपकेंद्री पम्प
(d) इनमे से सभी
AnswerAnswer: (d) इनमे से सभी
35. लिफ्ट में बैठा हुआ व्यक्ति कब अपना भार बढ़ा हुआ प्रतीत करेगा ?
(a) जब लिफ्ट कीसी त्वरण से ऊपर जायेगा
(b) जब लिफ्ट किसी त्वरण (g से कम) से निचे आएगा
(c) जब लिफ्ट शून्य त्वरण से निचे आएगा
(d) जब लिफ्ट मुक्त पतन के रूप में निचे गिरेगा
AnswerAnswer: (a)
36. निम्नलिखित में से कौन अभिकेन्द्र बल का सही सूत्र हैं, जहाँ m पिंड का द्रव्यमान और । वृत्त की त्रिज्या जिसमे पिंड घूम रहा है ?
(a) mvr
(b) mv2r
(c) mv2/r
(d) mr
AnswerAnswer: (c) mv
37. निम्नलिखित में से किसका विमीय सूत्र एक जैसा हैं ?
(a) चाल और वेग
(b) दुरी और विस्थापन
(c) कार्य और उर्जा
(d) इनमे से सभी
AnswerAnswer: (d) इनमे से सभी
38.सड़क पर चलती बैलगाड़ी के पहिये की गति किसका उदाहरण हैं?
(a) केवल रूपांतरित गति
(b) केवल घूर्णन गति
(c) रूपांतरित और घूर्णन गति
(d) दोलन और घूर्णन गति
AnswerAnswer: (c) रूपांतरित और घूर्णन गति
39. पृथ्वी पर उस वस्तु का द्रव्यमान क्या होगा जिसका भार 196 kg-m/s2 हैं?
(a) 20 kg
(b) 1960 kg
(c) 2 kg
(d) 0.20 kg
AnswerAnswer: (a) 20 kg
40. बन्दुक से गोली छोड़ने के बाद बन्दुक पीछे की ओर प्रतिक्षेपित होती है, इसका कारण है
(a) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(b) न्यूटन के गति का प्रथम नियम
(c) न्यूटन के गति का द्वितीय नियम
(d) न्यूटन के गति का तृतीय नियम
AnswerAnswer: (d) न्यूटन के गति का तृतीय नियम
Thanks sir ji for best contained 😇😇😇😇😇😇😇😇
Again
Thank you so much Sir ji!!
Ye wali topics ko 10pm ki class me add kiya jaye Guru ji? Thanks!!
Thank you sir
THANKYOU SIR JI
Thank you sir
🙏🙏🙏
Nice qus ,,,👍
Thank you sir ji