Topic :- Metal and Non metal ( धातु और अधातु )
Dear Students आज हम Topic :- Metal and Non metal ( धातु और अधातु ) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल करने वाले हैं || जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
1.निम्नलिखित में कौन विजातिय है?
(A) आयरन (B) कॉपर
(C) नाइट्रोजन (D) कैल्सियम
उत्तर:- (C)
2.निम्नलिखित में धातु हैं?
(A) नाइट्रोजन (B) ऑक्सीजन
(C) कॉपर (D) सल्फर
उत्तर:- (C)
3.आधातबध्ध्यता गुण है?
(A) गैस का (B) अधातु का
(C) मिश्रण का (D) धातु का
उत्तर:- (D)
4.इनमें विद्युत और ऊष्मा का सुचालक पदार्थ है?
(A) अधातु (B) धातु
(C) गैस। (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
5. निम्नलिखित में किस घातु को किरोसीन में डुबाकर रखते हैं ?
(A) मैग्नीशियम (B) सोडियम
(C) मरकरी (D) टंगस्टन
उत्तर:- (B)
6.बॉक्साइड निम्नलिखित में किस धातू का अयस्क है ?
(A) मैग्नीशियम (B) सोडियम
(C) एल्युमिनियम (D) बेरियम
उत्तर:- (C)
7.निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है ?
(A) गोल्ड (B) सोडियम
(C) लोहा (D) ताँबा
उत्तर:- (A)
8.लोहे का परमाणु संख्या हैं?
(A) 23 (B) 26
(C) 25 (D) 24
उत्तर:- (B)
9.विद्युत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुकत होता है?
(A) एनोड पर (B) कैथोड पर
(C) दोनों पर (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
10.निम्नलिखित में कौन अधिक अभिक्रियाशील है ?
(A) Cu (B) Hg
(C) Ag (D) Au
उत्तर:- (A)
11.लोहा से जिंक लेपित करने की क्रिया को कहते है?
(A) संक्षारण (B) गैल्वीनीकरण
(C) पानी चढ़ाना (D) वैद्युत अपघटन
उत्तर:- (B)
12.जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है तो कौन-सा उत्पाद बनाता है ?
(A) Na2ZnO + H2 (B) NaZnO2 +H2
(C) NaOZn + H2 (D) Na2 ZnO2 + H2
उत्तर:- (D)
13.निम्नलिखित में कौन आयनिक यौगिक है ?
(A) HCN (B) CCl4
(C) KCI (D) CO2
उत्तर:- (C)
14.ब्रोमीन अधातु की अवस्था होती है?
(A) ठोस (B) गैस
(C) द्रव (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C)
15.सक्रियता श्रेणी में सबसे क्रियाशील धातु है?
(A) Au (B) Na
(C) Hg (D) Cu
उत्तर:- (B)
16.निम्नलिखित में से किसे चाक से काटा जा सकता है ?
(A) लिधियम (B) कैल्सिय
(C) कॉपर (D) आयरन
उत्तर:- (A)
17.निम्नाकित में कौन उपधातु है ?
(A) Fe (B) Cu
(C) Ni (D) Sb
उत्तर:- (B)
18.लोहे को संक्षारित होने से बचाने के लिए उसकी सतह पर किसका लेप चढ़ाना लाभकारी है ?
(A) क्रोमियम (B) एनोडीकरण
(C) पेंट (D) यशद लेपन
उत्तर:- (D)
19.निम्नलिखित में कौन-सा लवण समुद्री जल में पाया जाता है ?
(A) LiCl (B) BaSO4
(C) Na3PO4 (D) NaCl
उत्तर:- (D)
20.निम्नलिखित में किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन में लोहा द्वारा होता है?
(A) कैल्सियम (B) सोडियम
(C) ताँबा (D) पोटेशियम
उत्तर:- (C)
21.धातुएंँ अम्ल के साथ अभिक्रिया कर बनाती है ?
(A) लवण + हाइड्रोजन
(B) लवण + ऑक्सीजन
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
22.सोडियम पर कौन सा आयन पाया जाता है?
(A) धनआयन (B) ऋणआयन
(C) उदासीन (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
23 .शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है?
(A) 24 (B)14
(C)18 (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
24 .कार्बोनेट अयस्क को सीमित वायु में अधिक ताप पर गर्म करने से यह ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है। इस प्रक्रिया को कहते है?
(A) भर्जन (B) निस्तापन
(C) निष्कर्षण (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
25.अधातुओं परमाणुओं पर कौन सा आवेश होता है ?
(A) चनआवेश (B) ऋण आवेश
(C) कोई आवेश नहीं (D) इनमें से सभी
उत्तर:- (B)
26.अधातुओं के ऑक्साइड की प्रकृति होती है ?
(A) अम्लीय (B) भस्मिक
(C) उदासनी (D) सभी
उत्तर:- (A)
27.इनमें से कौन अवकारक अधातु है?
(A) कार्बन (B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन (D) हाइड्रोजन
उत्तर:- (A)
28.सोडियम का परमाणु एक इलेक्ट्रान ….. परिवर्त्तित हो जाता है?
(A) प्राप्त कर (B) त्याग कर
(C) A औऱ B (D) सभी
उत्तर:- (B)
29.जिन तत्त्वों के पमरण आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग करके धनआयन में बदल जाने की प्रवृत्ति रखते हैं वे तत्व कहलाते है ?
(A) विद्युत धनात्मक तत्व (B) विद्युत ऋणात्मक तत्त्व
(C) उदासीन तत्त्व (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A)
30.सोडियम क्लोराइड में Na एवं CI के मध्यम कौन सा रासायनिक बंधन विद्यमान है?
(A) वैद्युत संयोजक बंधन
(B) सहसंयोजक बंधन
(C) एकल सहसंयोजक बंधन
(D) त्रिक सहसंयोजक बंधन
उत्तर:- (A)
31.ताँबा का सबसे मुख्य अयस्क निम्नलिखित में है
(A) बॉक्साइड (B) कॉपर पाइराइट
(C) बिटूमिनस (D) सभी
उत्तर:- (B)
32.चाँदी को बहुत समय तक वायु में रखने पर वह किससे रासायनिक अभिक्रिया कर मलिन हो जाती है।
(A) SO2 एवं H2S (B) CO2 एवं N
(C) O2 एवं H2SO4 (D) HCl एवं H2SO4
उत्तर:- (A)
33.खाद्य पदार्थ वाले कनस्तर पर टिन का लेप चढ़ाया जाता है, जस्ता का लेप नहीं क्योंकि
(A) जस्ता टिन से अधिक मँहगा है
(B) जस्ता का द्रवणांक टिन से अधिक होता है
(C) जस्ता टिन से अधिक क्रियाशील है
(D) जस्ता टिन से कम क्रियाशील है
उत्तर:- (C)
34.N, अणु के बंधन निर्माण में भाग लेनेवाले इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या होती है?
(A)2 (B)4
(C)6 (D) 8
उत्तर:- (C)
35.निम्नलिखित में किस प्रक्रिया द्वारा धातु अधिक मजबूत हो जाती है ?
(A) विद्युत लेपन (B) शोधन
(C) मिश्र धातु में परिवर्तन (D) निस्पातन
उत्तर:- (C)
36.निम्नलिखित में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर आर्गन जैसी स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है ?
(A) Mg (B) Br
(C) Ca (D)S
उत्तर:- (C)
37.स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु है?
(A) Fe, Ni एव Cr (B) Cu एवं Zn
(C) सोना एवं सुहागा (D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:- (A)
38.जब अयस्क और उसमें विद्यमान अपद्रव्यों में कोई एक चुबंकीय हो तो पृथक्करण की कौन सी विधि अपनाई जाएगी?
(A) द्रवण (B) निक्षालण
(C) भर्जन (D) चुंबकीय पृथक्करण
उत्तर:- (D)
39.सबसे अधिक तन्य धातु कौन है ?
(A) चाँदी (B) ताँबा
(C) एल्यूमिनियम (D) सोना
उत्तर:- (D)
40.जो धातुएँ कठोर सतह से टकराने पर आवाज उत्पन्न करती है, उन्हं
(A) तन्यता (B) ध्वानिक
(C) आघातवर्ध्यता (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B)
Thank you sir ji 🙏
Good Evening Sir Ji 🙏🙏!!
Thank you so much Sir ji…@