Topic:- Animal tissue(जंतु उत्तक) और Plant tissue(पादप उत्तक)
Dear Students आज हम Topic:- Animal tissue(जंतु उत्तक) और Plant tissue(पादप उत्तक) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल करने वाले हैं || जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
(1)एक विशेष कार्य करने वाले समान कोशिकाओं के समूह को क्या कहते हैं?
(a)ऊतक
(b)अंग
(c)अंग तंत्र
(d)कोशिकीय संरचना
Ans-a
2=हिस्टोलॉजी शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया
A.मेयर
B.शलाइडेन
C.रोबर्ट हुक
D.मैमन
Ans: A मेयर
3.जंतुओं के शरीर में कितने प्रकार के उत्तक पाए जाते हैं
A. दो
B. चार
C. तीन
D. पांच
Ans B
4=‘तंत्रिका ऊतक'(Nervous Tissue) की इकाई है?
(a)कैम्बियम
(b)न्यूरॉन
(c)कोशिकाय
(d)गुच्छिका
Ans-b
5=निम्न में से सरल उत्तक के प्रकार है
A.पैरेन्काइमा
B.काँलेन्काइमा
C.स्कलेरेन्काइमा
D.उपरोक्त सभी
Ans D
6=हिस्टोलॉजी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?
(a)मॉर्गन
(b)मेंडल
(c)मेयर
(d)मैमन
Ans-c
7=वह उत्तक जो द्वितीयक वृद्धि के लिए उत्तरदायी है –
A.जाइलम
B.फ्लोएम
C.कैम्बियम
D.कार्टेक्स
Ans:C कैम्बियम
8=जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता?
(a)कंकाल
(b)तंत्रिका
(c)संयोजी
(d)जनन
Ans-b
9=पेड़-पौधों में ‘जाइलम’ मुख्यत: जिम्मेवार है –
A.आहार-वहन के लिए
B.अमीनो एसिड वहन के लिए
C.जल -वहन के लिए
D.ऑक्सीजन वहन के लिए
Ans: C जल -वहन के लिए
10=रक्त होता है-
(a)एक संयोजी ऊतक
(b)एक उपकलित ऊतक
(c)रेशेदार ऊतक
(d)उपर्युक्त सभी
Ans-a
11=पौधों में ‘फ्लोएम’ मुख्यत: उत्तरदायी है –
A.आहार वहन के लिए
B.अमीनो अम्ल वहन के लिए
C.ऑक्सीजन वहन के लिए
D.जल वहन के लिए
Ans: A आहार वहन के लिए
12=नाभि रज्जु है-
(a)श्लेष्मल संयोजी ऊतक
(b)रेशेदारऊतक
(c)भ्रूणीय संयोजी ऊतक
(d)प्रौढ़ संयोजी ऊतक
Ans-d
13=आर्किड (Orchid) में विलामेन उत्तक पाया जाता है ?
A.प्ररोहों में
B.मूलों में
C.पत्तियों में
D.पुष्पों में
Ans: B मूलों में
14=किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को कहते हैं|
(a)न्यूट्रोफीलिया
(b)नेफ्रॉसिस
(c)नेक्रॉसिस
(d)नियोप्लेसिया
Ans-c
15=निम्न में से किसकी सक्रियता के कारण वृद्धि वल्य बनती है ?
A.अन्त: रम्भीय एधा की
B.अंतविष्ट एधा की
C.बाह्यरम्भीय एधा की
D.प्राथमिक एधा की
Ans: A अन्त: रम्भीय एधा की
16=निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी ऊतक नहीं है?
(a)रक्त
(b)अस्थि
(c)त्वचा
(d)स्नायु (अस्थि बंधान तंतु)
Ans-c
17=एपीथिलियम , पेशीय ,संयोजी उत्तक होते हैं
A.जंतु ऊतक
B.पादप ऊतक
C.संयोजी ऊतक
D. उपरोक्त सभी
Ans A
18=निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजक उत्तक नहीं है?
(a)अस्थि
(b)उपास्थि
(c)रक्त
(d)कंकाल पेशी
Ans-d
19=बीज में भ्रूण किस प्रकार की ऊतकों का बना होता है ?
(अ) दृढोतक
(ब) स्थूल कोण ऊतक
(स) स्थायी मृदूतक
(द) विभज्योतक ऊतक
Ans D
20=निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी उत्तक नहीं है?
(a)वसामय उत्तक(Adipose Bone)
(b)संहत अस्थि(Compact Bone)
(c)हृदय मांसपेशी(Cardiac Muscle)
(d)एरिओलर उत्तक(Areolar Tissue)
Ans-c
21=ऐरेनकाइमा पाया जाता है
(अ) जलीय पादपों में
(ब) समतलीय पादपों में
(स) मरुस्थलीय पादपों में
(द) उपरोक्त सभी
Ans A
22=मांस-पेशी को हड्डी से जोड़ने वाले उत्तक को क्या कहते हैं?
(a)उपास्थि/श्नेत तंतु
(b)लीगामेंट
(c)टेन्डन
(d)अंतराकाशी द्रव
Ans-c
23=वाणिज्यिक मूल्य वाला कॉर्क किससे प्राप्त होता है ?
A.सीड्र्स देवदार
B.साइकस
C.फाईकस
D.क्वेर्कस
Ans:D क्वेर्कस
24=तंत्रिका ऊतक में संवेदनाओं का चालन किस रूप में होता है?
(a)केमिको मैग्नेटिक वेब
(b)न्यूरोग्लिया
(c)लसिका
(d)फ्लोयम
Ans-a
25=पत्तियों को हरा रंग प्रदान करता है-
(a)क्लोरोप्लास्ट
(b)टोनोप्लास्ट
(c)ल्यूकोप्लास्ट
(d)क्रोमोप्लास्ट
Ans-a
26=‘तंत्रिका ऊतक’ संवेदनाओं का मस्तिष्क तक संप्रेषण किसके माध्यम से करता है?
(a)न्यूरॉन्स(तंत्रिका कोशिका)
(b)उपकला ऊतक
(c)लसिका
(d)एपिथीलियमी ऊतक
Ans-a
27=शीर्षस्थ विभाज्योतक उत्तरदायी होता है –
A.लम्बाई में वृद्धि के लिए
B.मोटाई में वृद्धि के लिए
C.मृदुतक में वृद्धि के लिए
D.वल्कुट में वृद्धि के लिए
Ans: A
28=जलोदभिद निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण जल पर तैरते हैं?
A.बायुतक की
B.मृदुतक की
C.हरित उतक की
D.दृढोतक की
Ans: A बायुतक की
29=जब मेरिस्टेम स्थायी उत्तकों के बीच होता है तब उसे________मेरिस्टेम कहते हैं|
(a)अंतर्वेशी
(b)प्राथमिक
(c)पार्श्विय
(d)शीर्षस्थ
Ans-a
30=फलों और बीजों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंग प्रदान करता है-
(a)ल्यूकोप्लास्ट
(b)क्रोमोप्लास्ट
(c)क्लोरोप्लास्ट
(d)टोनोप्लास्ट
Ans-b
31=दो अस्थियां आपस में एक दूसरे से एक संयोजी उत्तक से जुडी होती है, जिसे_______कहते हैं|
(a)कंडरा(Tendon)
(b)स्नायु (Ligament)
(c)न्यूरॉन(Neuron)
(d)वसामय(Adipose)
Ans-b
32=किस ऊतक के नाख, खुर और सींग बने होते हैं?
(a)क्यूटाइड के
(b)काइटिन के
(c)किरेटिन के
(d)ट्यूनिसिन के
Ans-c
33=किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते है
A.एपिथिलीयमी ऊतक
B.पेशीय ऊतक
C.संयोजी ऊतक
D.तंत्रीकिय ऊतक
Ans: A एपिथिलीयमी ऊतक
34=निम्न में से कौन एक शरीर को गर्म रखने हेतु उतरदायी है
A.स्वेद ग्रन्थियां
B.संयोजी ऊतक
C.वसामय ऊतक
D.रोम
Ans: C वसामय ऊतक
35=संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दुसरे भाग में किसके द्वारा होता है
A.पेशीय ऊतक
B.एपिथिलियमी ऊतक
C.संयोजी ऊतक
D.तंत्रिका ऊतक
Ans:D तंत्रिका ऊतक
Thank you sir
Thanks sir ji for very important questions and answers 😇😇😇😇😇😇
Good Afternoon Sir Ji!!
Thank you so much Sir ji…@