Topic :- रेडियोसक्रियता(Radioactivity)
Dear Students आज हम Topic :- रेडियोसक्रियता(Radioactivity) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल करने वाले हैं || जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
Question 1.रेडियोसक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की?
Which scientist first discovered radioactivity?
A ई० रदरफोर्ड E. Rutherford
B मैडम क्यूरी Madame curie
C आइरीन क्यूरी Irene Curie
D हेनरी बेक्वेरल Henri Bequerel
Ans-D
Question 2.परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
On what principle does a nuclear power plant work?
A तापीय दहन Thermal combustion
B विखण्डन Disintegration
C संलयन Fusion
D उपर्युक्त तीनों का संयुक्त प्रभाव Combined effect of the above three
Ans-B
Question 3.रेडियोसक्रियता की इकाई है ।
Is a unit of radioactivity.
A क्यूरी Curie
B एंग्स्ट्रम Angstrom
C केन्डेला Candela
D फर्मी Fermi
Ans-A
Question 4.विखण्डन की प्रक्रिया उत्तरदायी होती है-
The process of disintegration is responsible –
A हाइड्रोजन बम से ऊर्जा मुक्त करने के लिए To release energy from hydrogen bomb
B रासायनिक अभिक्रिया में ऊर्जा मुक्त करने के लिए To release energy in a chemical reaction
C सूर्य से ऊर्जा मक्त करने के लिए To release energy from the sun
D परमाणु बम में ऊर्जा मुक्त करने के लिए To release energy in a nuclear bomb
Ans-D
Question 5.निम्न में कौन रेडियोसक्रिय किरण हीलियम नाभिक के समकक्ष होता है ?
Which of the following is equivalent to radioactive ray helium nucleus?
A बीटा किरण Beeta-ray
B गामा किरण Gamma-ray
C अल्फा किरण Alfa-ray
D इनमें से कोई नहीं None of the above
Ans-C
Question 6.एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत में बड़े भण्डार पाए जाते हैं?
A radioactive element with large deposits in India?
A यूरेनियम Uranium
B प्लूटोनियम Plutonium
C रेडियम Radium
D थोरियम Thorium
Ans-D
Question 7.ß-किरणें बनी होती है-
ß-rays are made of-
A उदासीन कणों से Neutral particles
B धन आवेशित कणों से From positively charged particles
C ऋण आवेशित कणों से Negative charged particles
D इनमें से किसी से नहीं none of the above
Ans-C
Question 8.परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था?
Who invented the atomic bomb?
A पियरे क्यूरी Pierre Curie
B एल्बर्ट आइन्स्टीम Albert Einsteam
C मैडम क्यूरी Madam curie
D ऑटो हान Auto Haun
Ans-D
Question 9.समस्त रेडियोसक्रिय पदार्थ क्षय होने के पश्चात् किसमें अंतिम रूप से बदल जाते है?
After which all radioactive substances are decayed and finally changed?
A जस्ता Zinc
B कोरेण्डम Korendam
C सीसा Lead
D कैडमियम Cadmium
Ans-C
Question 10.एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीने हैं। इस पदार्थ के तीन चौथाई भाग का क्षय होने में समय लगेगा-
The half age of a radioactive substance is 4 months. It will take time for three quarters of this substance to decay –
A 8 महीने 8 Month
B 12 महीने 12 Month
C 4 महीने 4 Month
D 3 महीने 3 Month
Ans-A
Question 11.रेडियोसक्रियता किसका गुण है?
What is the property of radioactivity?
A प्रोटोन का Proton
B नाभिक का Of the nucleus
C इलेक्ट्रानों का Of electrons
D न्यूट्रॉनों का Of neutrons
Ans-B
Question 12.नाभिकीय आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) में है?
Nuclear Suppliers Group (NSG) is in?
A 35 देश 35 countries
B 48 देश 48 countries
C 50 देश 50 countries
D 45 देश 45 countries
Ans-B
Question 13.रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है।
A बीटा कण
B गामा कण
C अल्फा कण
D इनमें से सभी
Ans-D
Question 14.रेडियोसक्रिय अपशिष्ट जोखिम भरे होते हैं क्योंकि वातावरण में उनकी उपस्थिति द्वारा-
A जीवाणु और विषाणु प्रचुरता से उत्पन्न हो जाते हैं
B जीवों की कायिक तथा आनुवंशिक क्षति होती है
C जीवों की केवल कायिक क्षति होती है
D जीवाणु नष्ट हो जाते हैं
Ans-B
Question 15.नाभिक से निकलने वाले विकिरणों में किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है?
A बीटा किरणों की
B गामा किरणों की
C अल्फा किरणों की
D इनमें से कोई नहीं
Ans-B
Question 16.कलपक्कम के फास्ट श्रीडर रिएक्टर में प्रयक्त ईधन है?
A टंगस्टन
B प्लूटोनियम
C समृद्ध यूरेनियम
D थोरियम
Ans-C
Question 17.निम्न में से किसके उत्सर्जन से समभारिक (Isobars) का निर्माण होता है?
A गामा किरण
B अल्फा किरण
C एक्स किरण
D बीटा किरण
Ans-D
Question 18.वर्ग विस्थापन नियम का प्रतिपादन किसने किया?
A रदरफोर्ड तथा सॉडी
B रदरफोर्ड तथा फेजेन्स
C रदरफोर्ड तथा मैडम क्यूरी
D सोंडी तथा फेजेन्स
Ans-A
Question 19.किस रेडियोएक्टिव तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के देश के नाम पर रखा गया है?
A रेडियम
B पेलेडियम
C यूरेनियम
D पोलोनियम
Ans-D
Question 20.वह प्रणाली क्या कहलाती है जो प्रागैतिहासिक पदार्थों का काल निर्धारित करने लिए विघटनाभिकता (Radioactivity) का प्रयोग करती है?
A ड्यूटेरियम काल निर्धारण
B कार्बन काल निर्धारण
C रेडियम काल निर्धारण
D यूरेनियम काल निर्धारण
Ans-B
Question 21.रेडियोसक्रिय परिवर्तन में भाग लेता है?
Participates in radioactive change?
A परमाणु के कोर इलेक्ट्रॉन Core electrons of the atom
B परमाणु का नाभिक Atomic nucleus
C परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रॉन Valence electrons
D इनमें से कोई नहीं None of these
Ans-B
Question 22.सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है ?
A रासायनिक अभिक्रिया से
B कोयला जलने से
C नाभिकीय संलयन से
D नाभिकीय विखण्डन से
Ans-C
Question 23.अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की?
A रॉन्टजन
B विलार्ड
C डाल्टन
D रदरफोर्ड
Ans-D
Question 24.नाभिकीय रिएक्टर में ऊर्जा उत्पन्न होती है?
A अनियंत्रित नाभिकीय संलयन द्वारा
B अनियंत्रित नाभिकीय विखण्डन द्वारा
C नियंत्रित नाभिकीय संलयन द्वारा
D नियंत्रित नाभिकीय विखण्डन द्वारा
Ans-D
Question 25.अल्फा (a) किरणें हैं-
A He++आयन
B प्रोटॉन
C H+ आयन
D इलेक्ट्रॉन
Ans-A
Question 26.कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होता है-
A पौधे
B चट्टानें
C जीवाश्म
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans-C
Question 27.निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से किसी तत्व का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है ?
A बीटा कण
B न्यूट्रॉन
C अल्फा कण
D प्रोटॉन
Ans-A
Question 28.कृत्रिम रेडियोसक्रियता की खोज किसने की?
A हेनरी बेक्वेरल
B एफ० जोलियट व आई० क्यूरी
C मैडम क्यूरी
D अर्नेस्ट रदरफोर्ड
Ans-B
Question 29.निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोधर्मी पदार्थ नहीं है?
A सोडियम
B प्लूटोनियम
C यूरेनियम
D रेडियम
Ans-A
Question 30.पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता हैं?
A जैविक घड़ी से
B यूरेनियम डेटिंग से
C कार्बन डेटिंग से
D परमाणु घड़ी से
Ans-B
Question 31.किसी परमाणु के स्थायी नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या होती है?
The number of protons in the permanent nucleus of an atom is
A न्यूट्रॉनों की संख्या में अधिक High in number of neutrons
B न्यूट्रॉनों की संख्या से कम Less than the number of neutrons
C न्यूट्रॉन की संख्या के बराबर Equal to the number of neutrons
D इनमें से कोई नहीं None of these
Ans-B
Question 32.किसी रेडियोसक्रिय तत्व से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं-
A ऋणात्मक रूप से आवेशित कण
B न्यूट्रॉन
C हाइड्रोजन नाभिक
D हीलियम नाभिक
Ans-D
Question 33.किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज की?
A रदरफोर्ड
B डाल्टन
C विलार्ड
D रॉन्टजन
Ans-A
Question 34.एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्ध आयु 10 दिन है। इसका अभिप्राय यह है कि–
A पदार्थ का 1/4 भाग का विघटन 5 दिनों में हो जाएगा।
B पदार्थ का पूर्ण विघटन 20 दिनों में हो जाएगा
C पदार्थ का पूर्ण विघटन 40 दिनों में हो जाएगा
D पदार्थ का 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा ।
Ans-D
Question 35.अल्फा किरणों पर उपस्थित आवेश है?
A इकाई ऋण आवेश
B इकाई धन आवेश
C दो इकाई धन आवेश
D इनमें से कोई नहीं
Ans-C
Question 36.इलेक्ट्रॉन का समरूप कौन है?
A y-कण
B H-परमाणु
C a-कण
D b-कण
Ans-D
Question 37.निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?
A एक्स किरण
B अल्फा किरण
C बीटा किरण
D गामा किरण
Ans-C
Question 38.रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है?
A जीवाश्म की आयु
B धातुओं की शुद्धता
C मानव की आयु
D मानव शरीर की बीमारी
Ans-A
Question 39.क्यूरी किसकी इकाई (unit) है?
A ताप
B ऊर्जा
C रेडियोधर्मिता
D ऊष्मा
Ans-C
Question 40.निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है ?
A फ्रान्सियम
B जर्कोनियम
C एस्टेटिन
D टाइटियम
Ans-B
Thank you sir
Thank You Sir Ji 🙏🏻
Thanks sir ji for superb contained 😇😇😇😇😇😇
Good Evening Sir Ji!!
Thank you so much Sir ji 🙏🙏