Topic :- मानव हृदय और रक्त प्रणाली ( Human Heart and blood system)

Topic :- मानव हृदय और रक्त प्रणाली ( Human Heart and blood system)

        Dear Students आज हम Topic :- मानव हृदय और रक्त प्रणाली ( Human Heart and blood system) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल  करने वाले हैं || जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|

 

1 . हृदय का रुधिर दाब (Blood Pressure) किस यन्त्र द्वारा मापा जाताA. अमीटर
B. स्फिग्मोमैनोमीटर
C. थर्मोमीटर
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – स्फिग्मोमैनोमीटर

2 . प्रथम हृदय ध्वनि को क्या कहते है ?
A. लब
B. डब
C. उपयुक्त दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – लब


3 . दूसरी हृदय ध्वनि को क्या कहते है ?
A. लब
B. डब
C. उपयुक्त दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – डब


(4)रक्त में RBC के बढ़ने से कौन-सी स्थिति बन जाती है?
(a)एनीमिया
(b)हेमोफिलिया
(c)पॉलीसाइथेमिया
(d)लूकेमिया
Ans-c

(5)हीमोग्लोबिन क्या होता है?
(a)प्रोटीन
(b)कार्बोहाइड्रेट
(c)वसा
(d)विटामिन
Ans-a

6 . Rh एंटीजन से प्रभावित बच्चे की गर्भाशय में या जन्म के तुरंत बाद मृत्यु हो जाना इसे क्या कहते है ?
A. एरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटेलिस
B. हिपेरिन
C. हीमोग्लोबिन
D. इनमे से कोई नहीं
उत्तर – एरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटेलिस

7 . मानव शरीर में RBC की अधिकता (सामान्य से ज्यादा) से कौनसा रोग होता है ?
A. पोलीसाइथीमिया
B. ल्यूकोपीनिया
C. एनीमिया
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – पोलीसाइथीमिया

8 . मानव शरीर में RBC की कमी (सामान्य से कम) से कौनसा रोग होता है ?
A. रक्ताल्पता
B. Anaemia
C. A और B दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A और B दोनों

9 . मानव शरीर में WBCs की अधिकता (सामान्य से अधिक) से कौनसा रोग होता है ?
A. लयुकमिया
B. ल्यूकोपनिया
C. पोलीसाइथीमिया
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ल्यूकोपीनिया

10 . मानव शरीर में WBC की कमी (सामान्य से कम) से कौनसा रोग होता है ?
A. ल्यूकोपीनिया
B. पोलीसाइथीमिया
C. ल्यूकोपीनिया
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ल्यूकोपीनिया

11 . कोलेस्ट्रॉल के जमने के कारण धमनियों की कठोरता को क्या कहते है ?
A. ल्यूकेमिया
B. थ्रोम्बोसिस
C. इनमें से कोई नहीं
D. एथिरोस्क्लिरोसिस
उत्तर – एथिरोस्क्लिरोसिस

12 . धमनी व शिराओं सहित रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा में किया जाता है ?
A. एंजियोलॉजी
B. हिमेटोलॉजी
C. मायोलॉजी
D. इकोलॉजी
उत्तर – एंजियोलॉजी

13 . एंजियोलॉजी का जनक कौन है ?
A. न्यूटन
B. मैक्सवेल
C. लैंडस्टिनेर
D. विलियम हार्वे
उत्तर – हार्वे

14 . रक्त का अध्ययन क्या कहलाता है ?
A. हिमेटोलॉजी
B. ऑन्कोलॉजी
C. फाइकोलॉजी
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – हिमेटोलॉजी

(15)रक्त धारा में ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन होता है-
(a)कोलेजन
(b)इंसुलिन
(c)हीमोग्लोबिन
(d)ऐल्बूमिन
Ans-c

(16)हीमोग्लोबिन की अधिकतम बंधुता होती है-
(a)ऑक्सीजन के लिए
(b)कार्बन डाइऑक्साइड के लिए
(c)कार्बन मोनोऑक्साइड के लिए
(d)नाइट्रोजन के लिए
Ans-c

(17)मानव-रक्त(Human blood) का रंग लाल होता है-
(a)मायोग्लोबिन के कारण
(b)हीमोग्लोबिन के कारण
(c)इम्यूनोग्लोबुलिन के कारण
(d)हेप्टोग्लोबिन के कारण
Ans-b

(18)हिमोग्लोबिन में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मौजूद होता है?
(a)कैल्शियम
(b)लोहा
(c)सोडियम
(d)पोटेशियम
Ans-b

(19)निम्न में कौन मनुष्य में श्वसन-रंजक है?
(a)हेमोसाइनीन
(b)हेमोइरीथिरीन
(c)β कैरोटीन
(d)हिमोग्लोबिन
Ans-d

(20)निम्न में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है?
(a)यकृत
(b)अस्थिमज्जा
(c)प्लीहा
(d)परिशोधिका
Ans-c

(21)मानव शरीर का रक्त बैंक____कहलाता है|
(a)प्लीहा/तिल्ली(Spleen)
(b)यकृत
(c)ह्रदय
(d)किडनी
Ans-a

(22)रक्त में श्वेत कणो का मुख्य प्रयोजन क्या है?
(a)पोषक तत्व ले जाना
(b)संक्रमण से संघर्ष करना
(c)ऑक्सीजन ले जाना
(d)शक्ति प्रदान करना
Ans-b

(23)सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु है-
(a)लसीकाणु (लिम्फोसाइट)
(b)एक केंद्रकाणु (मोनोसाइट)
(c)बिम्बाणु
(d)रक्ताणु (लाल रुधिर कणिका) (एरिथ्रोसाइट)
Ans-b

(24)हिमोग्लोबिन निम्नलिखित में से किसका महत्वपूर्ण घटक है?
(a)लाल रुधिर कोशिकाएं
(b)श्वेत रुधिर कोशिकाएं
(c)पट्टिकाणु
(d)जीवद्रव्य (प्लाज्मा)
Ans-a

(25)रक्त में हीमोग्लोबिन एक समिश्र प्रोटीन है जिसमें भरपूर मात्रा में पाया जाता है-
(a)लोहा
(b)रजत
(c)तांबा
(d)स्वर्ण
Ans-a

26 . मानव शरीर में शुद्ध या ऑक्सीजनयुक्त (Oxygenated ) रक्त फेफड़ों से कहाँ पहुंचता है?
A. यकृत
B. हृदय
C. मस्तिष्क
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – हृदय

27 . बाम्बे रक्त समूह को और किस नाम से जाना जाता है ?
A.OH रक्त समूह
B. HH रक्त समूह
C. A और B दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A और B दोनों

(27)जब कोई बाहरी पदार्थ, मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारंभ करता है?
(a)लाल रुधिर कणिकाएं
(b)श्वेत रुधिर कणिकाएं
(c)रुधिर बिम्बाणु
(d)जीव-द्रव्य (प्लाज्मा)
Ans-b

(29)रोग प्रतिकारकों को उत्पन्न करने वाला सेल कौन-सा है?
(a)रेड ब्लड सेल
(b)न्यूट्रोफिल
(c)लिम्फोसाइट
(d)प्लेटलेट्स
Ans-c

(30)एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते हैं?
(a)न्यूट्रोफिल
(b)बेसोफिल
(c)लिम्फोसाइट
(d)मोनोसाइट
Ans-c

31 . “रक्त दाब (Blood Pressure) का नियंत्रण” कौनसी ग्रंथि करती है?
A. एड्रिनल ग्रंथि
B. अधिवृक्क ग्रंथि
C. उपयुक्त दोनों
D. इनमें से कोई नही
उत्तर – उपयुक्त दोनों – एड्रिनल ग्रंथि , अधिवृक्क ग्रंथि


32. हृदय की ध्वनि सुनने या हृदय के धड़कन को किस यन्त्र के द्वारा जाता है ?
A. माइक्रोस्कोप
B. स्फिग्मोमैनोमीटर
C. स्टेथेस्कोप
D.ECG
उतर – स्टेथेस्कोप


33. हृदय की धड़कन को उत्तेजित करने वाला हार्मोन कौन सा है?
A. थायरॉक्सिन
B. डोपामाइन
C. एस्ट्रोजन
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – थायरॉक्सिन


34 . हृदय की गतिविधि मापने वाले यन्त्र को क्या कहा जाता है?
A. ECG
B. EEG.
C. स्फिग्मोमैनोमीटर
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ECG


35 . वीनस हृदय (venous heart) किसके हृदय को कहा जाता है?
A. मछली
B. पक्षियों
C. मनुष्य
D. बन्दर
उत्तर – मछली

36 . रक्तचाप (Blood Pressure) का सामान्य से कम होना क्या कहलाता है ?
A. हाइपरटेंशन
B. हाइपोटेंशन
C. ट्रेकीकार्डिया 
D. बेडीकार्डिया
उत्तर – हाइपोटेंशन

(37)जिस पदार्थ का निवेश किसी जीवित जीव में कर देने पर वह प्रतिरक्षियों के उत्पादन को प्रेरित करता है, उसे कहते हैं?
(a)कैंसरजन (कार्सिनोजन)
(b)पुंजन (एंड्रोजन)
(c)प्रतिजन (एंटीजन)
(d)ऑइस्ट्रोजन
Ans-c

(38)रुधिर के प्लाज्मा में निम्नलिखित में से किसके द्वारा एन्टीबॉडी निर्मित होती है?
(a)मोनोसाइट
(b)लिम्फोसाइट
(c)इयोसिनोफिल
(d)न्यूट्रोफिल
Ans-b

(39)निम्नलिखित में से कौन-सा एंजाइम रक्त का थक्का बनाने के लिए आवश्यक है?
(a)एमाइलेज
(b)थ्रोम्बिन
(c)पेप्सिन
(d)रेनिन
Ans-b

(40)रुधिर स्कंदन (रक्त का जमाव) निम्नलिखित में से किस प्रोटीन के द्वारा होता है?
(a)फाइब्रिन
(b)फाइब्रिनोजन
(c)एल्बूमिन
(d)ग्लोबुलिन
Ans-b


41 . हृदय के धड़कन (Heart Beat) का सामान्य से अधिक होना क्या कहलाता है ?
A. हाइपरटेंशन
B. हाइपोटेंशन
C. टेकीकार्डिया
D. बेडीकार्डिया
उत्तर – टेकीकार्डिया


43 . हृदय के धड़कन (Heart Beat) का सामान्य से कम होना क्या कहलाता है ?
A. हाइपरटेंशन
B. हाइपोटेंशन
C. टेकीकार्डिया
D. बेडीकार्डिया
उत्तर – बेडीकार्डिया

43 . जार्विक 7 क्या है ?
A. पेस मेकर
B. रॉकेट का नाम
C. कृत्रिम हृदय
D. उपग्रह का नाम
उत्तर – कृत्रिम हृदय

44 . हृदय की धड़कन को क्या क्या जाता है ?
A. हार्ट बीट
B. हार्ट साउंड
C. हृदय गति
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – हार्ट बीट

45 . हृदय से रक्त को शरीर के विभिन्न अंगों तक ले जाने का कार्य कौन करत है ?
A. धमनियां
B. Arteries
C. A और B दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A और B दोनों

7 thoughts on “Topic :- मानव हृदय और रक्त प्रणाली ( Human Heart and blood system)”

Leave a Comment