Topic :- कोशिका और कोशिका सिद्धांत ( cell and cell theory )

Topic :- कोशिका और कोशिका सिद्धांत ( cell and cell theory )

 

Dear Students आज हम Topic :- कोशिका और कोशिका सिद्धांत ( cell and cell theory ) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल  करने वाले हैं || जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|

1=कोशिका (cell) के वैज्ञानिक अध्ययन को क्या कहा जाता है?
(a) फ़िज़ियोलॉजी
(b) हिस्टोलॉजी
(c) साइटोलॉजी
(d) टैक्सोनॉमी
Ans- c


2=ब्रिटिश वैज्ञानिक ___ ने 1665 ई. में कोशिका की खोज की?
(a) रॉबर्ट हुक
(b) फ्लेमिंग
(c) ल्यूवेनहॉक
(d) रॉबर्ट ब्राउन
Ans- a


3=कोशिका सिद्धांत का प्रस्ताव देने वाले वैज्ञानिक का नाम बताइए
(a) एम.जे. शिल्डन और थियोडर श्वान
(b) लेमार्क
(c) ट्रेवायरेनस
(d) व्हिटकर और स्टेनले
Ans- a


4=जीवित कोशिका को सर्वप्रथम किसने देखा-
A.रोबर्ट हूक
B.रोबर्ट ब्राउन
C.पुरकिन्जे
D.मोर्गम
Ans C

5=कोशिका झिल्ली का तरल मोजैक मोडल किसने दिया-
A.रोबर्टसन
B.सिन्गर व निकोलसन
C.क्रिक
D.हैन्सटीन
Ans B

6=जन्तु कोशिका को वनस्पति कोशिका से विभेदित करती है ?
A.राइबोसोम
B.माइटोकॉन्ड्रिया
C.सेंट्रोमियर
D.सेंट्रीओल
Ans:D

7=हमारे शरीर की वह प्रणाली जो हमें बुनियादी ढांचा, संरचना, सुरक्षा और गति प्रदान करती है, कहलाती है
A. कंकाल प्रणाली
B. श्वसन प्रणाली
C. तंत्रिका प्रणाली
D. पाचन तंत्र
Ans.A

8=किसी कार्य को प्रदान करने के लिए ऊतकों के संग्रह को कहा जाता है
A. ऊतक
B. अंग
C. मांसपेशी
D. प्रकोष्ठों
Ans B

9=प्रोकेरियोटिक कोशिका में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता है?
(a) राइबोसोम्स
(b) कोशिका झिल्ली
(c) नाभिक/केन्द्रक
(d) डीएनए
Ans-c


10=ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरियोटिक जीव है-
(a) माइक्रोसिस्टिस
(b) माइक्रोप्लाज्मा
(c) बैक्टीरिया
(d) क्लोरेला
Ans- b


11=यूकारियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है?
(a) फॉस्फोलिपिड
(b) लिपोप्रोटीन
(c) फॉस्फोलिपो-प्रोटीन
(d) फॉस्फो-प्रोटीन
Ans- a

 

12=यूकेरियोटिक कोशिकाओं में आर. एन. ए. का संश्लेषण ____ में होता है|
(a) माइटोकॉन्ड्रिया
(b) सेंट्रीयोल्स
(c) रिबोसोम्स
(d) न्यूक्लियस
Ans- d


13=प्रोकैरियाटिक से यूकेरियोटिक भिन्न है-
(a) अस्पष्ट झिल्ली की अनुपस्थिति
(b) क्रोमोसोम
(c) फ्लैजेला के 9+2 संरचना
(d) DNA प्रोटीन का जुड़ाव
Ans- a

 

14=पादप कोशिका/वनस्पति कोशिका भित्ति मुख्यतः किससे बनी होती है?
(a) लिपिड
(b) विटामिन
(c) सेलुलोज
(d) प्रोटीन
Ans- c

 

15=जीवित कोशिका में रेडियोधर्मी तत्वों का पता किस तकनीक से लगाया जा सकता है?
(a) अपकेंद्रण
(b) वर्णलेखिकी क्रोमैटोग्राफी
(c) स्वविकिरणी-चित्रण/ऑटो रेडियोग्राफी
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- c


16=कोशिका भित्ति की प्रवृत्ति क्या है?
(a) पारगम्य
(b) अर्ध पारगम्य
(c) गैर पारगम्य
(d) स्वतंत्र पारगम्य
Ans- a

 

17=एक मृदूतक कोशिका जो कि कोशिकीय अजैव पदार्थ संग्रह करती है, क्या कहलाती है?
(a) फ्रैग्मोब्लास्ट
(b) आइडियोब्लास्ट (विचित्र कोशिका)
(c) कोनिडिओप्लास्ट
(d) क्लोरोप्लास्ट (हरितलवक)
Ans- b


18=कोशिका पहचान और कोशिका बन्धन निम्नलिखित में से किस सैकेराइड बहुलक का कार्य है?
(a) ओलिगो सैकेराइड
(b) डाई सैकेराइड
(c) पोलीसैकेराइड
(d) क्वैनसैकेराइड
Ans- a


19=एक पेड़ की छाल के अंदर जीवित कोशिकाओं की पतली परत को कहा जाता है।
(a) क्राउन
(b) गूदा
(c) केंबियम
(d) जाइलम
Ans- c


20=किन मूल इकाइयों से मानव के अतिरिक्त भाग तैयार किए जा सकते हैं?
(a) तंत्रिका कोशिकाएँ
(b) स्टेम कोशिकाएँ
(c) ह्रदय कोशिकाएँ
(d) वृक्क (किडनी) कोशिकाएँ
Ans- b


21=निम्नलिखित में से कौन-सी मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिकाएं हैं?
(a) अग्नाशय कोशिकाएं
(b) उपकला कोशिकाएं
(c) तंत्रिका कोशिकाएं
(d) अधिचर्मिक कोशिकाएं
Ans- c


22=कौन सा प्रोटीन उपकला कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है?
(a) एक्टिन
(b) केराटिन
(c) कोलेजन
(d) इलास्टिन
Ans- b

 

23=एक जीवित कोशिका की संपूर्ण अवयव को ___ के रूप में जाना जाता है जिसमें साइटोप्लाज्म (कोशिकाद्रव्य) और नाभिक शामिल होते हैं।
(a) प्रोटोप्लाज़्म/जीवद्रव्य
(b) कोशिका झिल्ली
(c) लाइसोसोम
(d) माइटोकॉन्ड्रिया
Ans- a


24=डेन्ड्राइट और ऐक्सॉन किस कोशिका के भाग हैं?
(a) लाल रक्त कोशिका
(b) नेफ्रोन
(c) श्वेत रक्त कोशिका
(d) तंत्रिकाकोशिका
Ans- d


25=कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य (प्रोटोप्लाज्म) कहलाता है। यह किससे बना होता है?
(a) केवल कोशिकाद्रव्य (साइटोप्लाज्म)
(b) कोशिकाद्रव्य और केंद्रकद्रव्य
(c) केवल केंद्रकद्रव्य
(d) कोशिकाद्रव्य, केंद्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग
Ans- d


26=निम्नलिखित में से किसे जीवन का भौतिक आधार माना जाता है?
(a) कोशिका भित्ति
(b) कोशिका झिल्ली
(c) सूत्रकणिका
(d) जीवद्रव्य
Ans-D


27=लाइसोसोम (लयनकाय) एवं पेरॉक्सिसोम बनता है-
(a) माइटोकण्ड्रिया में
(b) सेट्रियोज में
(c) प्लाज्मा झिल्ली में
(d) गाल्जिकाय में
Ans- d

 

28=माइटोकांड्रिया पाया जाता है-
(a) सभी प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में
(b) सभी यूकैरियोटिक कोशिकाओं में
(c) सभी बैक्टीरिया में
(d) प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं के नाभिक में
Ans- b


29=कोशिका की ऊर्जा के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) ग्लाइसीन ट्राइफॉस्फेट
(b) ऐडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट
(c) ऐडिनोसिन डाईफॉस्फेट
(d) ऐडिनोसिन फॉस्फेट
Ans-b


30=कौन-सी कोशिकाएं पौधे के विभिन्न अंगों को जन्म देती है, और पौधे को बढ़ने में मदद करती है?
(a) स्थायी
(b) त्वचीय
(c) मेरिस्टेमेटिक
(d) प्रौढ़
Ans- c


31=एक कोशिका के केंद्रक में कौन सा द्रव्य होता है?
(a) कोशिका द्रव्य
(b) जीवद्रव्य
(c) न्यूक्लियोप्लाज्म/केन्द्रकद्रव्य
(d) न्यूक्लियोसोम
Ans- c


32=न्यूक्लियस के बाहर DNA कहां मिलता है?
(a) राइबोसोम
(b) अंतर्द्रव्यी जालिका
(c) माइटोकॉन्ड्रिया
(d) गाल्जी काय
Ans- c

33=डीएनए किस पर हाइपरक्रोमोसिटी दर्शाता है:
(a) हीटिंग
(b) कुलिंग
(c) क्रिस्टलाइजिंग
(d) रेप्लीकेशन
Ans- a


34=डी.एन.ए में थायामिडाइन द्विभाजी संरचना किसके कारण होती है?
(a) B (बीटा) एवं गामा -किरणों
(b) यू. वी.-किरणों
(c) आई.आर.-किरणों
(d) एक्स-किरणों
Ans- b


35=‘जीन’ बने होते हैं-
(a) हिस्टोन से
(b) लाइपोप्रोटीन से
(c) हाइड्रोकार्बन से
(d) पालीन्यूक्लियोटाइड से
Ans- d


36=आर.एन.ए में थायमीन के स्थान पर कौन-सा बेस होता है?
(a) एडेनाइन
(b) ग्वानाइन
(c) यूरेसिल
(d) साइटोसाइन
Ans- c


37=सबसे बड़ा एक-कोशिकीय जीव है-
(a) यीस्ट
(b) एसीटेबुलेरिया
(c) एसीटोबैक्टर
(d) अमीबा
Ans- b

38=राइबोजाइम्स होते हैं-
(a) डी.एन.ए.
(b) आर.एन.ए.
(c) प्रोटीन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b


39=किस कोशिकान्गक के स्वयं के डीएनए व राइबोसोम होते हैं?
(a) वर्ण लवक (क्रोमोप्लास्ट)
(b) कोशिका धानी (वकुओलेस)
(c) अवर्णी लवक (ल्यूकोप्लास्ट)
(d) सूत्रकणिका (माइटोकॉन्ड्रिया)
Ans-d


40=निम्नलिखित में से कौन-सा जीव कोशिका सिद्धांत अनुरूप नहीं है?
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस (विषाणु)
(c) कवक
(d) पौधे
Ans- b

3 thoughts on “Topic :- कोशिका और कोशिका सिद्धांत ( cell and cell theory )”

Leave a Comment