भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल:-
Dear Students आज हम Polity के एक महत्वपूर्ण Chapter- भारत के राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल करने वाले हैं || जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Question and Answers को कवर किया गया है सारे Question Different-Different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
1. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अपने पदग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक अपने पद पर बना रहता है ?
A.अनु. 54
B.अनु. 56
C.अनु. 57
D.अनु. 58
Answer- अनु. 56
2- कौन भारतीय राष्ट्रपति लोकसभा के अध्यक्ष भी रहे है ?
A- वी वी गिरी
B- नीलम संजीव रेड्डी
C- राजेन्द्र प्रसाद
D- कोई नहीं
Answer- नीलम संजीव रेड्डी
3- राष्ट्रपति का निर्वाचक मंडल किस अनुच्छेद में है ?
A- 54
B- 56
C- 55
D- 57
Answer: 54
4. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?
A.डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
B.वराहगिरि वेंकटगिरि
C.ज्ञानी जैल सिंह
D.डॉ. शंकर दयाल शर्मा
Answer – ज्ञानी जैल सिंह
5.भारत के पहले सिख राष्ट्रपति कौन थे ?
A.डॉ. एस. राधाकृष्णन
B.डॉ. जाकिर हुसैन
C.वी. वी. गिरि
D.ज्ञानी जैल सिंह
Answer :- ज्ञानी जैल सिंह
6. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?
(A) भारत के प्रधामनंत्री को
(B) भारत के उपराष्ट्रपति को
(C) लोकसभा अध्यक्ष को
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
Answer :- भारत के उपराष्ट्रपति को
7. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार से होता है?
(A) मनोनयन द्वारा
(B) प्रत्यक्ष रूप से
(C) अप्रत्यक्ष रूप से
(D) कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है
Answer- अप्रत्यक्ष रूप से
8. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेता?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधानसभा
(D) विधान परिषद
Answer- विधान परिषद
9. भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही हो गई थी ?
A.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B.डॉ. एस. राधाकृष्णन
C.डॉ. जाकिर हुसैन
D.वी. वी. गिरि
Answer- जाकिर हुसैन
10. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नियुक्त नहीं करता है ?
A.वित्त आयोग
B.योजना आयोग
C.राजकीय भाषा आयोग
D.संघ लोक सेवा आयोग
Answer- योजना आयोग
11. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) राष्ट्रपति भारत के सैन्य बलों का प्रमुख होता है।
(b) राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करता है।
(c) अनुदान की कोई भी मांग राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना की जा सकती है।
(d) राष्ट्रपति वित्त आयोग के अध्यक्ष को चुनता है।
Answer- अनुदान की कोई मांग राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना की जा सकती है
12.किस राष्ट्रपति का शासन काल 1962 – 67 तक रहा ?
A.डॉ. एस. राधाकृष्णन
B.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C.ज्ञानी जैल सिंह
D.बी. डी. जत्ती
Answer- डॉ एस राधाकृष्णन
13. निम्नलिखित में से कौन कभी भारत का राष्ट्रपति नहीं रहा ?
A.डॉ. एस. राधाकृष्णन
B.डॉ. जाकिर हुसैन
C.ज्ञानी जैल सिंह
D.सी. राजगोपालाचारी
Answer- सी राजगोपालाचारी
14. केन्द्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है ?
A.प्रधानमंत्री
B.राष्ट्रपति
C.प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति
D.इनमें से कोई नहीं
Answer- प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति
15. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है-
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(B) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(C) लोकसभा के द्वारा
(D) संसद द्वारा
Answer- संसद द्वारा
16. राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) पूर्व सोवियत संघ
(D) आयरलैंड
Answer- अमेरिका
17- आर वेंकटरमण कब से कब तक भारत के राष्ट्रपति रहे है ?
A- 1988-93
B- 1987-92
C-1986-91
D-1990-95
Answer- 1987-92
18- राष्ट्रपति बनने से पूर्व कितने राष्ट्रपतियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer-3
19. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं होती है ?
A.लोकसभाध्यक्ष
B.भारत के मुख्य न्यायाधीश
C.सेना प्रमुख
D.इनमें से कोई नहीं
Answer- लोकसभा अध्यक्ष
20. भारत के राष्ट्रपति की मर्जी तक निम्नलिखित में से कौन अपने पद पर रह सकता है ?
A.सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
B.चुनाव आयुक्त
C.राज्यपाल
D.लोकसभाध्यक्ष
Answer- राज्यपाल
21- वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है ?
A.प्रधानमंत्री
B.वित्त मंत्री
C.भारत के राष्ट्रपति
D.किसी का भी नहीं
Answer- भारत के राष्ट्रपति
22- किसी मृत्युदंड पाए अपराधी को क्षमादान करने की शक्ति निम्नलिखित में से किसको प्राप्त है ?
A.केवल राष्ट्रपति को
B.राज्यपाल को
C.राष्ट्रपति एवं राज्यपाल दोनों को
D.सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को
Answer- केवल राष्ट्रपति
23- प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के तहत लोकसभा को भंग कर सकता है ?
A-आर्टिकल 83
B- आर्टिकल 87
C आर्टिकल 84
D-आर्टिकल 85
Answer- आर्टिकल 85
24- भारत के राष्ट्रपति के पास कौन सी वीटो शक्तियां है ?
A- पूर्ण वीटो
B- पॉकेट वीटो
C- निलम्बित वीटो
D- उपरोक्त सभी
Answer- उपरोक्त सभी
25. राष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित उत्पन्न विवाद का निपटारा किसके द्वारा किया जाता है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) निर्वाचन आयोग
(C) उपराष्ट्रपति
(D) संसद
Answer- सर्वोच्च न्यायालय
26. राष्ट्रपति लोक सभा को भंग कर सकता है-
(A) लोकसभा के अध्यक्ष की सलाह पर
(B) उपराष्ट्रपति की सलाह पर
(C) प्रधानमंत्री की सलाह पर
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर
Answer- प्रधानमंत्री की सलाह पर
27. राष्ट्रपति बनने के लिए कौन सी योग्यता होनी चाहिए ?
(a) 35 वर्ष की आयु
(b) राज्य सभा का सदस्य चुने जाने योग्य हो
(c) भारतीय नागरिक हो
(d) केवल A और C
Answer- केवल A और C
28. निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य विधान सभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य भाग लेते हैं।
(b) संघ की कार्यपालिका में राष्ट्रपति, उप–राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, महान्यायवादी शामिल होते हैं।
(c) राष्ट्रपति पर ‘संविधान का उल्लंघन’ करने पर महाभियोग चलाया जा सकता है।
(d) अनुच्छेद 56 राष्ट्रपति के कार्यकाल के बारे में है।
Answer- राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य विधान सभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य भाग लेते हैं।
29. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 54 – राष्ट्रपति का चुनाव
(b) अनुच्छेद 55 – राष्ट्रपति चुनाव की विधि
(c) अनुच्छेद 60 – राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया
(d) अनुच्छेद 123 – राष्ट्रपति के अध्याधेश लगाने की शक्ति
Answer- अनुच्छेद 60 – राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया
30. राष्ट्रीय आपात की व्यवस्था किस अनुच्छेद में है ?
(a) अनुच्छेद 356
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 365
Answer- अनुच्छेद 352
31. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है?
(A) अनुच्छेद 51
(B) अनुच्छेद 52
(C) अनुच्छेद 57
(D) अनुच्छेद 55
Answer- अनुच्छेद 57
32. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति में अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 76
(B) अनुच्छेद 108
(C) अनुच्छेद 132
(D) अनुच्छेद 123
Answer- अनुच्छेद 123
33. राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र प्रारंभ होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है?
(A) 14 दिन
(B) 1 माह
(C) 6 सप्ताह
(D) 6 माह
Answer- 6 सप्ताह
34. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद-32
(B) अनुच्छेद-129
(C) अनुच्छेद-143
(D) अनुच्छेद-132
Answer- अनुच्छेद 143
35. राष्ट्रपति राज्य सभा के लिए कितने सदस्यों का मनोनयन करता है?
(A) 2
(B) 12
(C) 10
(D) 14
Answer- 12
36. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) पं. जवाहरलाल नेहरू
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Answer- डॉ राजेंद्र प्रसाद
37. निम्न में से एकमात्र भारतीय राष्ट्रपति कौन थे, जो निर्विरोध चुने गए।
(A) ज्ञानी जैल सिंह
(B) वी. वी. गिरी
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) नीलम संजीव रेड्डी
Answer- नीलम संजीव रेड्डी
38- राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए आवश्यक नहीं है?
A- उम्र 35 वर्ष
B- पढ़ा लिखा होना
C- संसद ( लोकसभा) का सदस्य चुने जाने की योग्यता रखता हो
D- देश का नागरिक हो
Answer- पढ़ा लिखा होना
39- जाकिर हुसैन कब से कब तक भारत के राष्ट्रपति रहे है ?
A- 1967 -69
B- 1966-68
C- 1967-72
D- 1968-73
Answer- 1967 -69
40. सबसे लंबे समय तक भारत के राष्ट्रपति रहे-
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) वी.वी. गिरी
(D) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Answer- राजेंद्र प्रसाद
41. वर्ष 1965 भारत – पाक युद्ध के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?
A. डॉ राजेंद्र प्रसाद
B. नीलम संजीव रेड्डी
C. एस राधाकृष्णन
D. डॉ. जाकिर हुसैन
Answer- एस राधाकृष्णन
42. एक व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए अधिकतम कितनी बार निर्वाचित हो सकता है ?
A.दो बार
B.तीन बार
C.चार बार
D.कोई सीमा नहीं
Answer- कोई सीमा नहीं
43.जनता पार्टी के शासन के दौरान भारत के राष्ट्रपति थे –
A.फखरूद्दीन अली अहमद
B.एन. संजीव रेड्डी
C.ज्ञानी जैल सिंह
D.आर. वेंकटरमन
Answer- एन संजीव रेड्डी
44. संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मंत्रिपरिषद
(D) संसद
Answer- राष्ट्रपति
45. भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) विरोधी दल का नेता
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश
Answer- राष्ट्रपति
46. निम्नलिखित में से कौन लगातार दो बार उपराष्ट्रपति रहे थे?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) A और C दोनों
Answer- एस राधाकृष्णन
47. भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पहले ही हो गई थी?
(A) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) वी. वी. गिरी
(D) फखरुद्दीन अली अहमद
Answer- फखरुद्दीन अली अहमद
48. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य है?
(A) अनुच्छेद 72
(B) अनुच्छेद 74
(C) अनुच्छेद 75
(D) अनुच्छेद 85
Answer- अनुच्छेद 74
49. भारत का राष्ट्रपति-
(A) राज्य का प्रधान होता है।
(B) राज्य का प्रधान नहीं होता है।
(C) केवल सरकार का प्रधान होता है।
(D) राज्य और सरकार दोनों का प्रधान होता है।
Answer- राज्य का प्रधान होता है।
50. भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है?
(A) रक्षामंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Answer- राष्ट्रपति
51. भारत के राष्ट्रपति चुने जाने वाले प्रथम गैर काँग्रेसी उम्मीदवार कौन थे?
(A) नीलम संजीव रेड्डी
(B) वी. वी. गिरी
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) ज्ञानी जैल सिंह
Answer- वी वी गिरी
52. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन हैं?
(A) इंदिरा गांधी
(B) प्रतिभा देवीसिंह पाटिल
(C) मीरा कुमार
(D) सरोजनी नायडू
Answer- प्रतिभा देवीसिंह पाटिल
53. संविधान का कौन अनुच्छेद कहता है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा ?
(a) 61
(b) 62
(c) 52
(d) 54
Answer- 52
54. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है ?
(a) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(b) राज्य विधान सभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य
(c) सभी केंद्र शासित प्रदेशों के सदस्य
(d) उपर्युक्त सभी
Answer- संसद के दोनो सदनों के निर्वाचित सदस्य
55. भारत के निम्नलिखित में से किस मुख्य न्यायाधीश ने कुछ समय तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया?
(A) न्यायमूर्ति एच. कानिया
(B) न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती
(C) न्यायमूर्ति एम. हिदायतुल्लाह
(D) न्यायमूर्ति राजेंद्र गडकर
Answer- न्यायमूर्ति एम हिदायतुल्लाह
56.भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार प्राप्त नहीं है कि वह –
A.क्षमा प्रदान करे
B.न्यायालय के न्यायाधीश को हटाएं
C.आपातकाल की घोषणा करे
D.अध्यादेश जारी करे
Answer- न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए
57.संसद का संयुक्त अधिवेशन बुलाने का काम है –
A.प्रधानमंत्री का
B.संघीय मंत्रिपरिषद का
C.लोकसभाध्यक्ष का
D.राष्ट्रपति का
Answer- राष्ट्रपति का
58. भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की थी ?
A.1952 में
B.1961 में
C.1975 में
D.कभी नहीं
Answer- 1975
59. भारत का एक महान्यायवादी होगा किस अनुच्छेद में लिखा है ?
(a) अनुच्छेद 78
(b) अनुच्छेद 76
(c) अनुच्छेद 67
(d) अनुच्छेद 113
Answer- अनुच्छेद 76
60. राष्ट्रपति का पद किस तरीके से खाली हो सकता है ?
(a) कार्यकाल समाप्त होने पर
(b) त्याग पत्र देने पर
(c) सिर्फ महाभियोग के शुरू होने पर
(d) केवल A और B
Answer- केवल A और B
Note– यदि आपलोगों को https://thenextexam.com/ के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके||
Thank you sir ji💐
Thank u sir ji for this content☺️
Ye Sabse best h👌 Jab baithe baithe bore ho jao tab soye soye padh lo😀
Thank you for Everything 🍫.
Thanks sir ji for best contained 😇😇😇😇😇😇😇😇👍👍👍👍🙏🙏🙏🙏
Thank u sir ji
Thank you so much sir…
Thank you sir ji 🙏🙏🙏🤗🤗🤗
Jai Hind Sir Ji!!
Thanks 🤗🤗🙏 🙏 🤗🤗
Thank you sir jee
Thanku sir ji ☺️
Thank you sir🙏
Thank you sir
Thnkuuu sir 👍
Thank you sir ji