कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 01

कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 01

Dear Students आज हम कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 01 करने वाले हैं || जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Question and Answers को कवर किया गया है सारे Question Different-Different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|

1 . मुख्यतः कम्प्यूटर कितने प्रकार के होते हैं?
(A). दो
(B). तीन
(C). चार
(D). पांच
Answer- चार

2 . निम्न में से लाजिक गेट क्या है?
(A). एक साफ्टवेयर
(B). एक प्रकार का सर्किट
(C). एक विशेष सीडी
(D). एक कम्प्यूटरगेम
Answer- एक प्रकार का सर्किट

3 . टेक्स्ट में आपकी पोजिशन कौन दिखाता है?
(A). माउस
(B). पोइंटर
(C). कर्सर
(D). इनमें से कोई नही
Answer- कर्सर

4 . माइक्रोसाफ्ट का नवीनतम आपरेटिंग सिस्टम है?
(A). विन्डोज-7
(B). विन्डोज-10
(C). विस्टा
(D). विन्डोज एक्सपी
Answer- विंडोज -10

5 . भारत में सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ का निर्माण कहां किया गया?
(A). पुणे
(B). हैदराबाद
(C). दिल्ली
(D). बंगलौर
Answer- पुणे

6 . कम्प्यूटर भाषा कोबोल किसके लिये उपयोगी है?
(A). ग्राफिक कार्य
(B). व्यावसायिक कार्य
(C). वैज्ञानिक कार्य
(D). इनमें से कोई नही
Answer- व्यवसायिक कार्य

7 . किसने प्रथम मेकैनिकल कैल्कुलेटर का निर्माण किया था?
(A). जान माउक्ली
(B). ब्लेज पास्कल
(C). हावर्ड आइकन
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer- ब्लेज पास्कल

8 . निम्न में से कौन-सा इंटरनेट एक्सप्लोरर नहीं है?
(A). फायरफाक्स
(B). सफारी
(C). गूगल प्लस
(D). क्रोम
Answer- गूगल प्लस

9 . अक्षरों और चिन्हों को बाइट में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?
(A). अल्फा सिस्टम
(B). नंबर सिस्टम
(C). बाइट सिस्टम
(D). कोडिंग सिस्टम
Answer- कोडिंग सिस्टम

10 . डिस्क को ट्रैक और सेक्टर में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
(A). क्रैशिंग
(B). ट्रैकिंग
(C). फार्मेटिंग
(D). डाइसिंग
Answer – फॉर्मेटिंग

Note यदि आपलोगों को https://thenextexam.com/ के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके||

12 thoughts on “कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 01”

Leave a Comment