कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 04
Dear Students आज हम कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 04 करने वाले हैं || जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Question and Answers को कवर किया गया है सारे Question Different-Different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
1 . कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग किसमें होती है?
(A). मदरबोर्ड
(B). मेमोरी
(C). सीपीयू
(D). रैम
Answer- सीपीयू
2 . भारतीय मूल के शिवा अय्यादुरई किसके अविष्कार से जुड़े हुए है?
(A). ईमेल
(B). इंटरनेट
(C). कीबोर्ड
(D). माउस
Answer- ईमेल
3 . कम्प्यूटर भाषा जावा के अविष्कारक कौन हैं?
(A). माइक्रोसाफ्ट
(B). इंफोसिस्टम
(C). सन माइक्रोसिस्टम्स
(D). आईबीएम
Answer- सन माइक्रोसिस्टम्स
4 . टेक्स्ट आधारित डाक्यूमेंट तैयार करने वाले साफ्टवेयर को क्या कहते हैं?
(A). सूट्स
(B). वर्ड प्रोसेसर
(C). स्पे्रडशीट
(D). इनमें से कोई नही
Answer- वर्ड प्रोसेसर
5 . कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है?
(A). डिक्शनरी
(B). इन्डेक्स
(C). सूची
(D). डायरेक्ट्री
Answer- डायरेक्ट्री
6 . मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर में एक्सेस के लिये यूजर्स अक्सर___ का उपयोग करते हैं|
(A). टर्मिनल
(B). सन माइक्रोसिस्टम
(C). नोवेल
(D). अटारी
Answer- टर्मिनल
7 . किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
(A). मशीन लैग्वेंज
(B). सी
(C). बेसिक
(D). हाई लेवल लैंग्वेज
Answer- मशीन लैंग्वेज
8 . निम्न में से डीवीडी क्या है?
(A). डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(B). डिजिटल वीडियो डिस्क
(C). डाइनेमिक वीडियो डिस्क
(D). डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क
Answer- डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
9 .निम्नलिखित में से किस उपकरण में जाइरोस्कोप का प्रयोग किया जाता है?
(A). टेलीफोन
(B). कंप्यूटर माउस
(C). कंप्यूटर कीबोर्ड
(D). इनमे से कोई नहीं
Answer- कंप्यूटर माउस
10 . कम्प्यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है?
(A). माउस
(B). जॉयस्टिक
(C). की-बोर्ड
(D). पेन ड्राइव
Answer- जॉयस्टिक
Note– यदि आपलोगों को https://thenextexam.com/ के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके||
Thank u sir ji
Thank you sir ji 🙏🙏💐💐
Thank you Sir Ji
Thanks sir ji for best contained 😇😇😇😇😇
Thank you sir🙏🙏
Thank you sir jee
Thanks Sir Ji…
Thank you sir
Thank u sir ji
Thank you sir ji 🙏