कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 03

कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 03

Dear Students आज हम कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 03 करने वाले हैं || जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Question and Answers को कवर किया गया है सारे Question Different-Different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|

1 . निम्न में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट साफ्टवेयर का सर्वाधिक उपयोग होता है?
(A). मनोविज्ञान
(B). प्रकाशन
(C). सांख्यिकी
(D). संदेश प्रेषण
Answer- सांख्यिकी

2 . निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपुट इनपुट डिवाइस दोनों हैं?
(A). प्रिंटर
(B). स्पीकर
(C). मॉडेम
(D). मानिटर
Answer- मॉडेम

3 . MIPS का विस्तार क्या हैं?
(A). मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
(B). मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकेंड
(C). मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग टेस्ट
(D). माइक्रो इंफॉर्मेशन प्रोसेसिंग स्टोरेज
Answer- मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकेंड

4 . निम्न में से टेलनेट क्या है?
(A). एक वायरस
(B). रिमोट लॉगिन
(C). सर्च इंजन
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer- रिमोट लॉगिन

5 . विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क कौन-सा है?
(A). इंटरनेट
(B). इंट्रानेट
(C). वी.पी.एन
(D). डब्ल्यू.ए.ए
Answer- इंटरनेट

6 . लेजर का अविष्कार किसने किया था?
(A). थियोडर मैमेन
(B). डेनिस पेपिन
(C). विलियम कोर्टन
(D). फ्रांसिस क्रिक
Answer- थियोडर मैमेन

7 . कंप्यूटर के किस भाग को नर्व यूनिट कहते हैं?
(A). सॉफ्टवेयर
(B). हार्डवेयर
(C). कंट्रोल यूनिट
(D). प्रोग्राम
Answer- कंट्रोल यूनिट

8 . निम्नलिखित में से कंप्यूटर का कौन सा भंडारण डिवाइस (स्टोरेज डिवाइस) अब अप्रचलित हुआ है ?
(A). फ्लॉपी डिस्क
(B). सी डी रोम
(C). पेन ड्राइव
(D). हार्ड डिस्क
Answer- फ्लॉपी डिस्क

9 . TCP का विस्तार रूप क्या है ?
(A). ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल
(B). ट्रांसफर कॉल प्लान
(C). ट्रांसफर कंट्रोल प्रोसेस
(D).ट्रांसमिशन कॉल प्रोटोकॉल
Answer- ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल

10 . वेब पेज का ——– उपयोग करके बनाया जाता है?
(A). एच. टी. टी. पी
(B). यू. आर. एल
(C).एच. टी. एम. एल
(D). एफ. टी. पी
Answer- एच. टी. एम. एल

Note यदि आपलोगों को https://thenextexam.com/ के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके||

14 thoughts on “कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 03”

  1. थैंक्यू सर जी इस इम्पोर्टेन्ट कंप्यूटर संबंधित प्रश्नोत्तर के लिए🙏🙏🙏🙏🙏👍👍👍👍

    Reply

Leave a Comment