कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 02

कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 02

Dear Students आज हम कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 02 करने वाले हैं || जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Question and Answers को कवर किया गया है सारे Question Different-Different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|

1 . निम्नलिखित में से कम्प्यूटर की-बोर्ड किसने बनाया था?
(A). डगलस सी एन्गेज्बर्ट
(B). क्रिस्टोफर लथम शोल
(C). अलेक्जेन्डर ग्राह्म बेल
(D). जे.बी. किलबी
Answer- क्रिस्टोफर लथम शोल

2 . इनमें से जीमेल की खोज की ?
(A). लैरी पेज
(B). पॉल बुचिट
(C). जुकरबर्ग
(D). जावेड करीम
Answer- पॉल बुचिट

3 . इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है?
(A). चाल्र्स बैबेज
(B). सी.वी.रमन
(C). राॅबर्ट नायक
(D). जे.एस. किल्बी
Answer- जे. एस. किल्बी

4 . कम्प्यूटर के माउस का अविष्कार किसने किया था?
(A). चाल्र्स बैबेज
(B). साइमन कोलटोन
(C). डगलस एंगलबर्ट
(D). जाॅन बैक्स
Answer- डगलस एंगलबर्ट

5 . कम्प्यूटर के की-बोर्ड में ‘फंक्शन की’ की संख्या कितनी होती है?
(A). 104
(B). 16
(C). 12
(D). 17
Answer- 12

6 . कम्प्यूटर भाषाओं को मुख्यतः कितने भागों में बांटा जा सकता है?
(A). दो
(B). तीन
(C). चार
(D). पांच
Answer- दो

7 . स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या किस नाम से जाने जाते हैं?
(A). कलर डेप्थ
(B). रिफ्रेश रेट
(C). स्क्रीन रेजोल्यूशन
(D). व्यूविंग साइज
Answer- स्क्रीन रेजोल्यूशन

8 . भारत का पहला कम्प्यूटर कहां स्थापित किया गया था?
(A). भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B). भारतीय विज्ञान संस्थान, दिल्ली
(C). आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर
(D). भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता
Answer- भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता

9 . किस कम्पनी ने विन्डोज 7, 8, 10 को बनाया है ?
(A). एच.पी.
(B). गूगल
(C). माइक्रोसाफ्ट
(D). इनमें से कोई नहीं
Answer- माइक्रोसॉफ्ट

10 . PHP क्या है ?
(A). सोशल नेटवर्किंग
(B). डिजाइनिंग साफ्टवेयर
(C). प्रोग्रामिंग लैंग्वेज़
(D). वेबसाईट
Answer- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज़

Note यदि आपलोगों को https://thenextexam.com/ के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके||

12 thoughts on “कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल SET – 02”

Leave a Comment